चार माह के बाद अब प्रधान डाकघर में लेनदेन की रफ्तार बढ़ गयी है। तीन-चार दिनों से लेनदेन में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कई लोग रुपये जमा कराने पहुंच रहे हैं।
कुछ माह पूर्व जहां दो सौ के आसपास उपभोक्ता रुपये जमा कराने आते थे वहीं अब इसकी संख्या दोगुनी हो गयी है। इस कारण प्रधान डाकघर का औसतन लेनदेन पांच करोड़ से बढ़कर 5.50 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।
इसके साथ स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ी है। डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि कोरोना काल से पहले डाकघर का औसतन लेनदेन पांच करोड़ रुपये का था जो घटकर दो से तीन करोड़ तक सीमित हो गया था। अब तीन-चार दिनों से पांच करोड़ से अधिक का लेनदेन हो रहा है। ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ गयी है।