Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNTPC started cleanliness campaign at Kahalgaon railway station premises

एनटीपीसी ने कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर पर चलाया स्वछता अभियान

 कहलगांव। निज प्रतिनिधि स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिन 16 से 31मई तक एनटीपीसी...

एनटीपीसी ने कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर पर चलाया स्वछता अभियान
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 20 May 2023 08:32 PM
हमें फॉलो करें

एनटीपीसी ने कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर पर चलाया स्वछता अभियान

 कहलगांव। निज प्रतिनिधि

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिन 16 से 31मई तक एनटीपीसी कहलगांव परियोजना  द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। परियोजना प्रमुख नारायण प्रकाश शाहर के नेतृत्व में एनटीपीसी अधिकारी, कर्मचारीगण, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधिगणों ने कहलगांव रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, वेटिंग रूम, शौचालय, परिभ्रमण क्षेत्र, फुट ओवर ब्रिज एरिया परिसर की साफ सफाई की।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हमें अपने निजी स्थानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहलगांव बिजलीघर अपने आवासीय परिसर और उसके आसपास की साफ-सफाई हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के अगले चरण में कहलगांव बिजलीघर द्वारा दीप्तिनगर में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण संजीब कुमार साहा, राजेश गुप्ता,बी. राजेंद्र कुमार, के अलावे सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें