ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनेता की गिरफ्तारी पर एनएसयूआई का हंगामा

नेता की गिरफ्तारी पर एनएसयूआई का हंगामा

अपने जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई ने बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च सराय चौक से विश्वविद्यालय परिसर गया। यहां छात्रों ने जिला उपाध्यक्ष पर से केस वापसी की...

नेता की गिरफ्तारी पर एनएसयूआई का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 09 Aug 2017 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई ने बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च सराय चौक से विश्वविद्यालय परिसर गया। यहां छात्रों ने जिला उपाध्यक्ष पर से केस वापसी की मांग की और प्रदर्शन किया। छात्रों के हंगामे के मद्देनजर पूरे विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस से भर दिया गया था। सुबह साढ़े 11 बजे सराय चौक से एनएसयूआई का विरोध मार्च प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ। मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे। मार्च में जिला कांग्रेस के भी सदस्य भी शामिल थे। करीब साढ़े 12 बजे छात्रों का मार्च विश्वविद्यालय पहुंचा। छात्रों के विश्वविद्यालय पहुंचने के बाद प्रशासनिक भवन का गेट सुरक्षा गार्डों ने बंद कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा दंगा निरोधी दस्ता भी विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद था। विश्वविद्यालय पहुंचते ही छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की शुरू कर दी। कई छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद सभी छात्र प्रति कुलपति प्रो राम यतन प्रसाद से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशांत बनर्जी की रिहाई और उस पर हुए मुकदमे को उठाने की मांग की। इस पर प्रतिकुलपति ने कहा कि जब तक वीसी नहीं आ जाते वह कुछ नहीं करेंगे। इसके बाद छात्रों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों की मांग पर प्रॉक्टर डॉ योगेंद्र को बुलाया गया। उनके आते ही छात्र उनसे केस वापस लेने को कहने लगे। इसी बीच कांग्रेस सेवा दल के राम विनोद सिंह और प्रॉक्टर के बीच तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई। नोकझोंक में एनएसयूआई प्रदेश टीम के अभिषेक द्विवेदी भी शामिल हो गए। प्रो वीसी के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। प्रो वीसी ने सभी को आश्वासन दिया कि वीसी के आने पर इस मामले पर बैठक की जाएगी। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला प्रभारी विपिन बिहारी यादव, वैशाली कुमारी, मुमताज, आर्यन राज, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें