रबी बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक थी अब उसे बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया है। बिहार राज्य बीज निगम से यह बीज अनुदानित दर पर मिलेगा। मुख्यालय से जिला कृषि पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस योजना का किसानों के बीच समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सकें। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार से किसानों के बीच प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया है।
अगली स्टोरी