कटिहार: एनएफ रेलवे के जीएम पहुंचे कटिहार,जोगबनी में निरीक्षण कार्य हुआ शुरू
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन श्रीवास्तव ने कटिहार से जोगबनी स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड, प्लेटफार्म और रेल कर्मियों के ठहरने की जगहों का भी दौरा किया। कटिहार और मंडल के वरीय...

कटिहार एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन श्रीवास्तव आज कटिहार पहुंचे ।कटिहार में कुछ देर तक रुकने के बाद जीएम स्पेशल से महाप्रबंधक जोगबनी के लिए रवाना हो गए । सुबह करीब 9बजे जोगबनी स्टेशन का निरीक्षण करना शुरू कर दिया । निरीक्षण के क्रम में कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार के अलावा माली गांव से आए । विभाग के कई वरीय पदाधिकारी के साथ जोगबनी यार्ड और स्टेशन के साथ-साथ प्लेटफार्म के वस्तु स्थिति को बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया । सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में डीआरएम के साथ-साथ कटिहार और मंडल के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं । उन्होंने कहा कि गम जोगबनी स्टेशन यार्ड प्लेटफार्म के साथ-साथ वेटिंग रूम और रेल कर्मियों के ठहरने के सभी जगह का भी निरीक्षण करेंगे । उन्होंने कहा कि जोगबनी स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद जीएम स्पेशल ट्रेन से कटिहार के लिए रवाना होंगे । इस क्रम में जोगबनी से लेकर कटिहार के बीच सभी स्टेशनों ,एलसी गेट का भी विंडो निरीक्षण करेंगे ।उन्होंने कहा कि अररिया से लेकर पूर्णिया तक ट्रैक स्पीड का भी जायजा लेंगे शाम करीब 4:30 के बाद कटिहार पहुंचेंगे जहां पर रेल के मंडल के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद जीएम स्पेशल ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचकर भी क्रू लॉबी के साथ-साथ अन्य जगहों का भी निरीक्षण करेंगे । महाप्रबंधक के आगमन को लेकर कटिहार रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल के बढ़िया सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह के साथ-साथ एक विशेष सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।