ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरथाना पहुंचने वाले आगंतुकों पर तीसरी नजर पर सुविधा नहीं

थाना पहुंचने वाले आगंतुकों पर तीसरी नजर पर सुविधा नहीं

मुख्यालय से थानों में आगंतुकों के लिए बैठने और पानी की व्यवस्था का है...

थाना पहुंचने वाले आगंतुकों पर तीसरी नजर पर सुविधा नहीं
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 04 Oct 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचने वाले आगंतुकों को कई सुविधाएं दी जानी थी पर उन्हें सुविधा तो नहीं मिली बस तीसरी नजर लगा दी गयी। थानों को हाईटेक करने के नाम पर सीसीटीवी लगा दिये गये ताकि आने जाने वालों पर कैमरे की नजर रहे। आगंतुकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी। बस आने जाने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। न बैठने की जगह न ही पीने को पानीथानों में आगंतुक कक्ष बनाये जाने थे जो अभी तक नहीं बन सका है। स्थिति यह है कि अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचने वाले पीड़ित के लिए बैठने तक की जगह नहीं है।

बरारी, जीरोमाइल, तातारपुर, तिलकामांझी, विश्वविद्यालय आदि थानों में शिकायतकर्ता के लिए कोई सुविधा नहीं। पुलिस मुख्यालय स्तर से थानों में आगंतुकों के लिए बैठने की जगह और पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने को लेकर कई बार निर्देश दिये गये हैं पर उसका पालन नहीं हो सका। एसएसपी का कहना है कि कई थानों के पास अपनी जमीन नहीं है इस वजह से वहां अलग से निर्माण कराना ठीक नहीं है। कई थाने ऐसे हैं जिनके पास जगह ही नहीं है। पर जहां अपनी जमीन और भवन है वहां आगंतुकों के लिए व्यवस्था की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें