ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी नहीं

ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी नहीं

कटिहार। वर्ष 2015 से इन ट्रेनों का किराया ज्यादा र?ाा गया है। इस वर्ष नया

ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 16 Jan 2021 03:29 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार। वर्ष 2015 से इन ट्रेनों का किराया ज्यादा र?ाा गया है। इस वर्ष नया कुछ नहीं किया जा रहा है यह एक पुरानी परम्परा है। रेलवे द्वारा यात्रियों से अतिरि?त किराया वसूले जाने की रिपोर्ट गलत है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि भीड़ से निबटने के लिए काफी लम्बे समय से त्यौहार व छुट्टी स्पेशल ट्रेनों के चलाने का परिचलन है।

त्यौहार लगातार जारी है। आज भी फसल कटाई त्योैहार मनाया जा रहा है। इस वर्ष कई क्षेत्रों में ट्रेन चलाने की मांग की गयी है। त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी। यात्री परिचालन हमेशा से ही रेलवे द्वारा अनुदान प्राप्त है। यात्री यात्रा के लिए रेलवे क ो नुकसान उठाना पड़ता है। कोविड के समय से सबसे चुनौती पूर्ण परिस्थिति में रेलवे ट्रेन का परिचालन कर रही है। रेलवे इन ट्रेनों में न्यूनतम किराये पर ही उन यात्रियों की यात्रा विशेष की गयी है। कोविड के दौरान भी उन पर कम बोझ पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें