ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुररेलकर्मियों की कोरोना जांच के लिए रेलवे अस्पताल में सुविधा नहीं

रेलकर्मियों की कोरोना जांच के लिए रेलवे अस्पताल में सुविधा नहीं

रेलकर्मियों को कोरोना जांच कराने में दिक्कत आ रही है। रेलवे अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा नहीं है और सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए कई दिन भाग-दौड़ करनी पड़ रही...

रेलकर्मियों की कोरोना जांच के लिए रेलवे अस्पताल में सुविधा नहीं
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 23 Jul 2020 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलकर्मियों को कोरोना जांच कराने में दिक्कत आ रही है। रेलवे अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा नहीं है और सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए कई दिन भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। इसमें कई आरपीएफ और जीआरपी के पुलिसकर्मी भी हैं।

रेलकर्मियों का कहना है सदर अस्पताल में दो-तीन दिन जाकर लाइन लगना पड़ता है। इसके बाद भी गारंटी नहीं है कि किस दिन जांच होगी। रेलवे अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं है। इस वजह से रेलकर्मियों को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। रेलवे यार्ड में एक केस निकलने के बाद धीरे-धीरे मामले बढ़ते जा रहे हैं।

सूचना है कि साहिबगंज में तैनात एक आईओडब्ल्यू भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। इधर भागलपुर रेलवे अस्पताल के इंचार्ज सीनियर डीएमओ डॉ. एस. कुमार बताते हैं कि डिविजन के किसी भी अस्पताल में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं है। इसलिए भागलपुर के रेलवे अस्पताल में भी डिविजन द्वारा जांच की व्यवस्था नहीं करायी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें