ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनाथनगर स्टेशन पर बम मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

नाथनगर स्टेशन पर बम मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

नाथनगर स्टेशन पर बम मिलने के मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब भी यही बताया जा रहा है कि जांच चल रही...

नाथनगर स्टेशन पर बम मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 26 Feb 2021 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

नाथनगर स्टेशन पर बम मिलने के मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब भी यही बताया जा रहा है कि जांच चल रही है। मोबाइल नंबर का सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस यह बताने की स्थिति में नहीं है कि वह मोबाइल नंबर किसका है। किसी आम नागरिक का है या किसी अपराधी या आतंकी से जुड़े लोगों का।

मोबाइल का कॉल डिटेल निकल गया है और इस आधार पर छापेमारी भी हो रही है। छापेमारी मुंगेर के इलाके में की जा रही है। क्योंकि चिट्ठी में इसका जिक्र है कि तीन साथी मुंगेर के रहने वाले हैं। एक साथी शाहकुंड का बताया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शाहकुंड के उस पते पर छापेमारी की थी। लेकिन कुछ विशेष हाथ नहीं लगा। इधर पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर यह खंगालने में जुटी है कि उस नंबर पर किनकी किनकी बात हुई है। जिस दिन घटना हुई उस दिन उस मोबाइल नंबर का लोकेशन कहां था और उससे संपर्क करने वाला कोई मोबाइल नंबर नाथनगर क्षेत्र में तो नहीं था। पुलिस की जांच इस बिंदु पर भी चल रही है कि चिट्ठी कहीं पुलिस को जांच से भटकाने के लिए तो नहीं रखी गई थी। हालांकि चिट्ठी में जो बातें लिखी गई है उससे पुलिस महकमा के कान खड़े हो गए हैं। चिट्ठी में जमुई पुलिस लाइन और भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात लिखी गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों जगहों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। जीआरपी थाने में अब स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारी भी नियमित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। दो दिन पूर्व भी एएसपी ने रात में आकर जीआरपी थाने की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इधर इस मामले की जांच कर रहे रेल डीएसपी विनय राम कहते हैं कि मोबाइल कॉल डिटेल निकाला गया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें