भागलपुर, वरीय संवाददाता
नये साल का पहला दिन उन नौ लोगों के लिए खास रहा, जिनका गुम हुआ मोबाइल कई दिन बाद उन्हें वापस मिल गया। पुलिस ने गुम हुए नौ मोबाइल बरामद कर शुक्रवार को उसके असली मालिक को सौंप दिए। साइबर सेल ने तकनीकी जांच के बाद इन मोबाइलों को चोरों के पास से बरामद किया था। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आम जनता से गुम हुए मोबाइल से संबंधित सनहा दर्ज कराया गया था। उनके निर्देश के बाद मोबाइल बरामदगी के लिए साइबर सेल को लोकेशन, टावर, आईइएमआई आदि के जरिए जांच करने को कहा था। इसमें साइबर टीम को सफलता मिली और शुक्रवार को मोबाइल के मालिक को कागज सत्यापन के बाद मोबाइल सौंप दिया गया। जिन्हें मोबाइल सौंपा गया, उनमें सबौर के मोदस्सिर, कोतवाली की रूबी कुमारी और जोगसर की लिपि सिंह, सुल्तानगंज के राजा कुमार बाबू, कहलगांव के गौतम कुमार पांडेय, मधुसूदनपुर के दुर्गेश कुमार झा, बरारी के मिथुन कुमार, सबौर के छोटेलाल कुमार और गोराडीह के प्रदीप कुमार शामिल हैं।