मधेपुरा : नौ दिवसीय श्रीमद्भागवतकथा आज से, तैयारी पूरी
चौसा में रविवार से शुरू होने जा रही नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 29 दिसंबर से प्रारंभ होकर, कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी। पहले दिन भाग्य कलश शोभायात्रा...
चौसा। एक संवाददाता स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो जाएगा। आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के निलेशानंद महाराज, कुंदन आचार्य, प्रकाशानंद महाराज ने बताया कि 29 दिसंबर से 9 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन भाग्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन शाम 4 से देर रात 9 बजे तक श्रीधाम वृन्दावन की कथा वाचिका साध्वी श्यामा किशोरी कथा करेंगी। उन्होंने अभी बताया कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल, रोशनी, लाउडस्पीकर सहित अन्य सारी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।