पेयजलापूर्ति के लिए बिछ रहा पाइप
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। एनएच सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर इन दिनों चल

एनएच सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर इन दिनों चल रहा है। एनएच 80 चौड़ीकरण को लेकर नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने के कारण पेयजलापूर्ति का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण शहर के दिलगौरी मोड़ से कासिमपुर, अब्जूगंज के सैकड़ों घरों में पेयजलापूर्ति कई दिनों से बंद है। जिसको देखते हुए एनएच 80 सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार के दिशा-निर्देश पर जल्द जल संकट समस्या को दुरुस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कर्मियों के द्वारा खोदे गए गड्ढे के किनारे पाइप बिछाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी के लिए कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए पाइप बिछाया जा रहा है। जल्द कनेक्शन देकर फिर से जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।