Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Year Celebrations Temples Open Early for Devotees in Bhagalpur

भागलपुर: नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ से होगी

भागलपुर में नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ होगी। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर एक घंटे पहले, सुबह चार बजे खुलेंगे। बुढ़ानाथ, शिवशक्ति और काली मंदिरों में विशेष पूजा होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 31 Dec 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर। नववर्ष की शुरुआत बुधवार को मंदिरों में पूजा-पाठ से होगी। मंदिरों में अहले सुबह से भीड़ लगने की संभावना है। इसको देखते हुए मंदिर का पट एक घंटे पहले ही खुल जायेगा। बुढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, इशाकचक स्थित बुढ़िया काली मंदिर आदि जगहों में अधिक भीड़ रहती है। बूढ़ानाथ मंदिर में विश्व कल्याण के लिए 11 पंडितों के द्वारा रुद्राभिषेक किया जायेगा। प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर एक घंटे पहले अहले सुबह चार बजे खुल जायेगा। यहां भागलपुर के अलावा बांका, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर आदि जगहों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें