
1.16 करोड़ से बनेगा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और सैनिक विश्रामगृह
संक्षेप: भागलपुर में सैनिक कल्याण निदेशालय ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और विश्राम गृह के निर्माण के लिए 116.106 लाख रुपये की नई स्कीम की स्वीकृति दी है। यह कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा किया...
भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सैनिक कल्याण निदेशालय ने भागलपुर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सह सैनिक विश्राम गृह के निर्माण कार्य के लिए तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलित राशि 116.106 लाख (एक करोड़ सोलह लाख दस हजार छह सौ रुपये) की नई स्कीम की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इसका निर्माण कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा। निदेशालय ने राशि की निकासी कर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पीएल खाता में जमा करने का निर्देश दिया है। निदेशालय ने इस संबंध में महालेखाकार, डीएम और एसएसपी को भी जानकारी दी है। भवन निर्माण निगम के अभियंताओं ने बताया कि अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

बता दें कि अभी सैनिक कल्याण कार्यालय सैंडिस कंपाउंड में खेल भवन के पास जर्जर कमरे में चल रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




