Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Police Contact Numbers Issued in Bhagalpur Old Numbers Deactivated
पुलिस पदाधिकारियों के पुराने नंबर आज बंद, कल से नया ही काम करेगा
भागलपुर में रविवार से रेंज के आईजी, जिले के एसएसपी, डीएसपी और थानेदार के पुराने नंबर बंद हो जाएंगे। नए एयरटेल नंबर जारी किए गए हैं, जिनसे आम लोग सोमवार से संपर्क कर सकेंगे। नए नंबर सीरियल क्रम में हैं...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 31 Aug 2025 04:04 AM

भागलपुर। रेंज के आईजी, जिले के एसएसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदार के पुराने नंबर रविवार को बंद हो जाएंगे। उन्हें मिले नए नंबर ही अब काम करेंगे। पुलिस मुख्यालय ने एयरटेल का नया नंबर जारी कर दिया था। आम लोग सोमवार से वरीय पुलिस अधिकारी और थानेदार से नए नंबर पर ही संपर्क कर सकेंगे। पहले की तरह ही नए नंबर भी लगभग सीरियल क्रम में ही उपलब्ध कराया गया है ताकि आम लोगों को याद रखने में परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




