ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगोराडीह और हबीबपुर थाना का नया भवन बनेगा

गोराडीह और हबीबपुर थाना का नया भवन बनेगा

डीएम से स्वीकृति के बाद गृह विभाग को जमीन ट्रांसफर की जायेगी

गोराडीह और हबीबपुर थाना का नया भवन बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 20 Jan 2020 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम से स्वीकृति के बाद गृह विभाग को जमीन ट्रांसफर की जायेगी

भागलपुर,वरीय संवाददाता

हबीबपुर और गोराडीह थाना का नया भवन बनेगा। भागलपुर सदर एसडीओ ने गोराडीह और हबीबपुर थाना के नये भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव दिया है।

हबीबपुर थाना के लिए हाजी शाहपुर मौजा में 77 डिसमिल जमीन का प्रस्ताव दिया गया है। कहा गया है कि जमीन हबीबपुर थाना के लिए उपयुक्त है। जमीन बिहार सरकार गैरमजरूआ के नाम से खतियान में अंकित है। सदर एसडीओ, डीसीएलआर और जगदीशपुर सीओ ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा) को नि:शुल्क ट्रांसफर करने की अनुशंसा की गयी है। गोराडीह थाना के लिए बिरनौध मौजा में 44 डिसमिल जमीन का चयन किया गया है। कहा गया है कि प्रस्तावित भूमि खतियान में राज्यपाल के नाम से अंकित है। इसे भी नि:शुल्क ट्रांसफर करने की अनुशंसा संबंधित अधिकारियों द्वारा की गयी है। दोनों थाना के पास अपनी जमीन नहीं रहने से परेशानी हो रही है। जमीन मिलने के बाद भवन का निर्माण संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें