जिले में खुलेगी 336 नई पीडीएस की दुकानें, रोस्टर जारी
25 अगस्त से 15 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन एसएचजी, महिलाओं, पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता

भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के तीनों अनुमंडल में 336 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की नई दुकानें खुलेंगी। इसमें सदर अनुमंडल में 225, कहलगांव में 16 और नवगछिया में 95 रिक्तियां हैं। रोस्टर के मुताबिक सदर में एससी 20, एससी महिला 11, एसटी 6, एसटी महिला 3, ईबीसी 53, ईबीसी महिला 28, बीसी महिला 4, ईडब्ल्यूएस 15, ईडब्ल्यूएस महिला 8, जनरल 50, जनरल महिला 27 कुल 225 रिक्ति है। कहलगांव में एससी 2, ईबीसी 6, ईबीसी महिला 4, बीसी महिला 2, ईडब्ल्यूएस 2, कुल 16 रिक्ति है। नवगछिया में एससी 8, एससी महिला 4, एसटी 4, ईबीसी 12, ईबीसी महिला 6, बीसी 6, बीसी महिला 10, ईडब्ल्यूएस 6, ईडब्ल्यूएस 3, जनरल 23, जनरल महिला 12 कुल 95 रिक्ति है।
रिक्त दुकानों पर योग्य व्यक्ति को अनुज्ञप्ति देने के लिए 25 अगस्त से आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन 15 सितंबर तक संबंधित एसडीओ कार्यालय में निबंधित डाक से ही लिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने रिक्तियों का रोस्टर जारी किया है। प्रशासन ने अनुज्ञप्ति देने के लिए स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार और संबंधित पंचायत और वार्ड को प्राथमिकता देने की बात कही है। एसटी के आवेदक नहीं मिलने पर एससी को और ईबीसी के आवेदक नहीं मिलने पर बीसी को प्राथमिकता मिलेगी। आवेदक को मैट्रिक पास होना जरूरी है। यदि उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है तो चयन में प्राथमिकता मिलेगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि रोस्टर और अन्य जानकारी प्रशासनिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। उसे देखकर आवेदक जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




