प्रेमी के पिता ने लड़की के भाई पर चलाई गोली
16 दिसंबर को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने नाबालिग लड़की को भगा लिया। पंचायत ने लड़के को लड़की के साथ रहने की इजाजत दी, जिससे लड़के के पिता ने लड़की के भाई पर गोली चला दी। 28 दिसंबर को...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बीते 16 दिसंबर को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को उसका पड़ोसी भगा ले गया। ग्रामीण स्तर पर एक पंचायत आयोजित हुई। जहां सर्व सम्मति से लड़के को लड़की लेकर बाहर गांव से बाहर दूसरे जगह रहने की इजाजत दी गई। पंचायत की बात लड़के के पिता डब्लू पासवान को नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर उसने लड़की के भाई पर गोली चला दी। लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
घटना के 12 दिन बाद 28 दिसंबर को डब्लू पासवान और उसके पुत्र विक्रम के खिलाफ थाने में केस दर्ज करायी है। मधुसूदनपुर पुलिस ने आरोपित डब्लू पासवान को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि आरोपित डब्लू पासवान को जेल भेज दिया गया है। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।