सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्ष बनीं नीतू
भागलपुर में नीतू सिंह को सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रमाण पत्र दिया। नीतू सिंह ने कहा कि किसान अब अपने उत्पादों का उचित...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ भागलपुर प्रमंडल का अध्यक्ष नीतू सिंह को बनाया गया। उन्हें बुधवार को सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। गौरतलब हो कि नीतू सिंह, साल 2011 से 2016 तक जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, जबकि उनके पति धोरैया के मुखिया हैं। नीतू सिंह ने कहा कि सभी किसान को अब उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही सब्जी के लिए सभी जगह आढ़त एवं कोल्ड स्टोरेज खोले जाएंगे सरकार सभी प्रकार के सब्जियों को विदेश भेजेगी। इनके अध्यक्ष बनने पर आरएसएस के नगर कार्यवाह राजीव सिंह आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




