सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 4.29 एकड़ जमीन और ली जाएगी
संक्षेप: भागलपुर के कहलगांव में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 4.29 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। चिह्नित जमीन के रैयतों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं, जो नौ रैयतों की है। डीएलएओ ने बताया कि अधिग्रहण से पहले...
Sun, 14 Sep 2025 01:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर

भागलपुर। कहलगांव के अंतीचक में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए 4.29 एकड़ जमीन की और जरूरत महसूस की गई है। इसको लेकर चिह्नित जमीन के रैयतों के नामों को सार्वजनिक किया गया है। यह जमीन नौ रैयतों की है। डीएलएओ राकेश कुमार ने बताया कि अधिग्रहण से पहले जारी अधिसूचना पर 60 दिनों के अंदर आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद आपत्तियों का निवारण करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




