नवगछिया में गुरुवार को बाजार से लेकर रेलवे समपार तक भीषण जाम लगने से अफरातफरी का माहौल रहा। सुबह से जाम की स्थिति बनी रही । बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ जाने से जाम लग गया।
बाजार के मेन रोड में महाराज जी चौक से वैशाली चौक तक जाम से लोग परेशान रहे। हालात यह थी कि जाम में तीन घंटे तक लोग फंसे रहे। स्टेशन रोड में भीषण जाम में लोग चार घंटे फंसे रहे लेकिन जाम हटाने के लिए एक भी पुलिस नहीं थी। गोशाला रोड में भी जाम की स्थिति थी। पांच मिनट का सफर पदैल भी तय करने में पन्द्रह मिनट लग रहे थे । बाजार रेडिमेड और कपड़े का होलसेल मंडी होने के कारण आसपास कई जिलों के दुकानदार दुर्गापूजा की खरीदारी के लिए नवगछिया आते हैं। बाजारवासियों ने पुलिस प्रशासन से मुख्य चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की मांग की है जिससे जाम से निजात मिल पाए।