ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनवगछिया: सिर्फ होम डिलीवरी करें, सामान बेचने पर होगी कार्रवाई

नवगछिया: सिर्फ होम डिलीवरी करें, सामान बेचने पर होगी कार्रवाई

कोरोना मरीज मिलने के बाद नवगछिया में तीन किलोमीटर तक सील है। इस बीच लोगों को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय द्वारा किराना और दवा दुकानदारोंको होमडिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया था।...

नवगछिया: सिर्फ होम डिलीवरी करें, सामान बेचने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 11 Apr 2020 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना मरीज मिलने के बाद नवगछिया में तीन किलोमीटर तक सील है। इस बीच लोगों को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय द्वारा किराना और दवा दुकानदारोंको होमडिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया था। लेकिन इन दुकानदारों द्वारा शाम समय दुकान चलाया जा रहा है।

बाजार के कुछ लोगों की शिकायत पर एसडीओ मुकेश कुमार ने होम डिलीवरी के लिए 10 खाद्यान्न और छह दवा दुकानदारों को अधिकृत किया गया है। बताया कि खाद्यान और दवा दुकानदारों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है। अगर वे दुकान में भीड़ लगाकर सामान बेचते पकड़े गए तो दुकान सील कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें