ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसीबीएसई 10th में 97 फीसदी अंक लाकर नवगछिया के सौरभ बने भागलपुर टॉपर

सीबीएसई 10th में 97 फीसदी अंक लाकर नवगछिया के सौरभ बने भागलपुर टॉपर

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। जिले में टॉप तीन में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं। बाल भारती वद्यिालय नवगछिया के सौरभ कुमार 97 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं। जिले की...

सीबीएसई 10th में 97 फीसदी अंक लाकर नवगछिया के सौरभ बने भागलपुर टॉपर
भागलपुर ' वरीय संवाददाताWed, 30 May 2018 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। जिले में टॉप तीन में दो लड़के और एक लड़की शामिल हैं। बाल भारती वद्यिालय नवगछिया के सौरभ कुमार 97 फीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं।

जिले की दूसरी टॉपर बाल भारती विद्यालय नवगछिया की ही सृष्टि चिरानियां हैं। इन्हें 96.4 फीसदी अंक आया है। वहीं तीसरे टॉपर गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रीतम कुमार हैं जिन्हें 96.3 फीसदी अंक मिले हैं। 

जानकारी हो कि पांच मार्च से शुरू हुई सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 13 अप्रैल तक चली थी। जिले में करीब 45 सौ छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के लिए शहर में चार और कहलगांव में दो केन्द्र बनाए गए थे। इसमें छात्र-छात्राओं का अनुपात करीब 60:40 रहा था। जानकारी हो कि 2010 से 2017 तक सीजीपीए के आधार पर रिजल्ट निकलता था। आठ साल बाद एक बार फिर से परसेंट में रिजल्ट दिया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें