National Service Scheme Team from Tilka Manjhi Bhagalpur University Depart for National Camp in Rajkot एनएसएस की टीम राजकोट रवाना हुई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNational Service Scheme Team from Tilka Manjhi Bhagalpur University Depart for National Camp in Rajkot

एनएसएस की टीम राजकोट रवाना हुई

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की 21 सदस्यीय राष्ट्रीय सेवा योजना टीम राजकोट के लिए रवाना हो गई है। यह टीम 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
एनएसएस की टीम राजकोट रवाना हुई

भागलपुर, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की 21 सदस्यीय टीम जिसमें 20 स्वयंसेवक एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं, बुधवार को राजकोट के लिए रवाना हो गयी। ये टीम राजकोट में 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेगी। इस टीम में रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शैलेश मिश्र, व्योम कुमार, सुमित कुमार, भरत कुमार, गिरीश कुमार झा, राज किशोर, कुणाल कुमार, आकाश कुमार, मयंक झा, हरिओम कुमार, गोविंद कुमार,, निक्की आनंद, दिलखुश कुमार, मयंक चौधरी, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार, रामवीर कुमार, श्यामल शर्मा, मिथिलेश कुमार साह, प्रणव कुमार, दुर्गेश कुमार शामिल हैं। टीम को टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने रवाना किया। इस मौके पर दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एसडी झा, रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक राहुल कुमार, शोधार्थी मनीष कुमार, शुभम कुमार आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।