सुपौल : राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देने रवाना हुआ रथ
सुपौल में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसके लिए सोमवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया। प्रधान जिला जज अनंत कुमार सिंह के अनुसार, 3000 से अधिक मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है।...

सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता जिला मुख्यालय और वीरपुर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा। इसमें मुकदमों का निष्पादन कराने, पक्षकारों को जानकारी देने को ले सोमवार को जागरुकता रथ रवाना किया गया। 12 जागरुकता रथ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह, सचिव अफजल आलम सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी जागरुकता रथ अधिक से अधिक वादों के निष्पादन कराने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। पारा लीगल वालेंटियर बैनर पोस्टर के माध्यम से आमजनों को यह बताएंगे कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना कोर्ट फी के आसानी से दोनों पक्षों के आपसी सुलह-समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
प्रधान जिला जज अनंत कुमार सिंह ने बताया कि लोक अदालत के लिए 3 हजार से अधिक मामलों में पक्षकारों को नोटिस किया जा चुका है । वहीं सचिव अफजल आलम ने बताया कि लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। विधिक प्राधिकार के सचिव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से भी जागरुकता रथ निकाला गया है जो शहर और ग्रामीण इलाकों में माइकिंग के जरिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




