ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनाथनगर: प्रखंड के निस्फअंबे में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव

नाथनगर: प्रखंड के निस्फअंबे में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव

प्रखंड क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत के सरदारपुर व निस्फअंबे गांव में रविवार को नाथनगर रेफरल अस्पताल की टीम द्वारा 200 लोगों की कोरोना जांच को लेकर सैंपलिंग कराई गई। इसमें निस्फअंबे गांव की एक महिला व...

नाथनगर: प्रखंड के निस्फअंबे में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 09 Aug 2020 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के निस्फअंबे पंचायत के सरदारपुर व निस्फअंबे गांव में रविवार को नाथनगर रेफरल अस्पताल की टीम द्वारा 200 लोगों की कोरोना जांच को लेकर सैंपलिंग कराई गई। इसमें निस्फअंबे गांव की एक महिला व दो पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

वहीं चंपानगर, सरदारपुर, हरिदासपुर, रामपुरखुर्द में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब भुवालपुर के फतेहपुर गांव को भी कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया। अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फतेहपुर में बने कंटेनमेंट जोन में सोमवार को संक्रमित पाये गए व्यक्ति के घर से तीन किलोमीटर की परिधि में सात प्वाइंट पर बांस व बल्ले से हरेक इलाके को सील किया जायेगा।

गौरतलब हो कि बीते तीन दिनों में भुआलपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में कुल 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जिसके बाद नाथनगर के कई शहरी व ग्रामीण इलाकों को जिला प्रशासन के निर्देश पर सील किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें