ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनाथनगर उपद्रव मामले में पांच भाजपा नेता व कार्यकर्ता गिरफ्तार

नाथनगर उपद्रव मामले में पांच भाजपा नेता व कार्यकर्ता गिरफ्तार

नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायित हिरासत में जेल भेज दिया। सभी आरोपी भाजपा नेता अर्जित चौबे के समर्थक माने जाते हैं। इससे पहले पुलिस ने...

नाथनगर उपद्रव मामले में पांच भाजपा नेता व कार्यकर्ता गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 04 Apr 2018 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के पांच आरोपियों को सोमवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायित हिरासत में जेल भेज दिया। सभी आरोपी भाजपा नेता अर्जित चौबे के समर्थक माने जाते हैं। इससे पहले पुलिस ने सोमवार सुबह सभी को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी से सबौर थाने में पूछताछ की। दोपहर में एसीजेएम एके श्रीवास्तव के आवास पर पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने पांचों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू घोष, निरंजन सिंह, देव कुमार पांडे, सुरेन्द्र पाठक और प्रमोद वर्मा शामिल हैं। मामले में अर्जित को पहले ही न्यायित हिरासत में भेजा जा चुका है। अधिवक्ता भोला कुमार मंडल ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी। मंगलवार सुबह पुलिस को मोबाइल टावर लोकेशन से जानकारी मिली कि सभी आरोपी भागलपुर की ओर आ रहे हैं। जगदीशपुर पुलिस को सन्हौला मोड़ के पास तैनात किया गया। सुबह करीब सात बजे पुलिस ने चार पहिया गाड़ी को रोका तो उसमें पांचों आरोपी बैठे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि सभी कोर्ट में सरेंडर करने भागलपुर आ रहे थे। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से सभी को सबौर थाना लाया गया। कोर्ट ने पहले सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सुबह करीब 11 बजे कोर्ट पेशी के लिए आरोपियों को लाये जाने की सूचना के बीच कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। लेकिन दोपहर एक बजे के बाद सभी आरोपियों को लालबाग स्थित एसीजेएम के आवास पर लाया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट कालोनी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पेशी के बाद आरोपियों को विशेष केन्द्रीय कारा भेज दिया गया। तीन आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गये जेलभागलपुर। नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के तीन आरोपियों आकाश साह, शंकर यादव और पिंकू यादव ने मंगलवार को एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही आरोपियों ने अधिवक्ता आनंद श्रीवास्तव के माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की लेकिन कोर्ट ने अर्जी नामंजूर करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सभी के खिलाफ कोर्ट से पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपियों के फरार रहने की स्थिति में जांचकर्ता ने कुर्की वारंट के लिए अर्जी दी थी। फरार अरोपियों की संपत्ति की कुर्की पर आज होगी बहसनाथनगर उपद्रव मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ बुधवार को इश्तेहार व कुर्की वारंट जारी होने की संभावना है। नाथनगर इंस्पेक्टर मो. जनीफउद्दीन ने कोर्ट में अर्जी देकर फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट की मांग की है। फरार 20 में से आठ आरोपियों के मंगलवार को सरेंडर एवं गिरफ्तारी के कारण कुर्की पर बहस नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर ने कहा कि बुधवार को कोर्ट से पुन: इश्तेहार व कुर्की के लिए अनुरोध किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें