स्थायी समिति में जगह नहीं मिलने पर गोलबंद हुए नाथनगर के पार्षद
क्षेत्र से स्थायी समिति में जगह नहीं मिलने से पार्षद नाराज कबीरपुर में पार्षदों...

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को नगर निगम भागलपुर की महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने नई स्थायी समिति की घोषणा की है। सात सदस्यीय इस समिति में नाथनगर क्षेत्र (1 से 12 वार्ड) से एक भी पार्षद को शामिल नहीं किया गया है। इसके विरोध में क्षेत्र के पार्षद गोलबंद हो गए हैं। शनिवार को कबीरपुर रोड स्थित एक मैरेज हॉल में पार्षद जुटे और बैठक की। बैठक में पार्षदों ने कहा कि नाथनगर क्षेत्र की ऐसी अनदेखी वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि आजतक के इतिहास में यह पहली वार हुआ जिसमें पश्चिमी खंड से एक भी पार्षद को स्थाई समिति में जगह नहीं दी गई। पार्षदों ने कहा हम सभी पार्षद इसका पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही आगामी मंगलवार को इसी मसले को लेकर हम दोबारा निगम पहुंचेंगे और मेयर, डिप्टी मेयर से इसकी शिकायत करेंगे। बैठक में वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि रॉकेट तांती, वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी, तीन के पार्षद मो. गुलाम हैदर, वार्ड चार से मनीष यादव, पांच से पार्षद प्रतिनिधि मो. सैफुल्लाह, छह के पार्षद मनोज पासवान, सात के नेजाहत अंसारी, आठ से जाबिर अंसारी, 11 से पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, 12 से पार्षद प्रतिनिधि सीमू खान उपस्थित थे। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी बहुत सारी समितियों का गठन होना है। सभी पार्षदों को समान अधिकार मिलेगा।
