ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनाथनगर: एक के बाद दो की मौत से दहसत का माहौल

नाथनगर: एक के बाद दो की मौत से दहसत का माहौल

नाथनगर: एक के बाद दो की मौत से दहसत का माहौल

नाथनगर: एक के बाद दो की मौत से दहसत का माहौल
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 07 Jul 2020 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरटोला में 24 घंटे के अंदर किरायेदार की संदेहास्पद मौत के बाद मकानमालिक की भी मौत हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में कोरोना जैसी महामारी का भय हो गया है। बता दें कि रविवार रात जिस किरायेदार की मौत हुई, वह एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से आया था और बीमार था। उसे सर्दी, जुकाम व बुखार हुआ था। मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार उसी रात करा दिया था। इस घटना को महज 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि किरायेदार के स्वस्थ मकान मालिक की भी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उनकी भी मौत हो गयी। सोमवार के दिन मौत के पहले उन्हें एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखने से मना किया और मायागंज ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे मायागंज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। एक के बाद दूसरी अप्रिय घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में कोरोना की जांच कराने की मांग की है। हालांकि नाथनगर थाना के शांति समिति सदस्यों ने भी वरीय अधिकारियों व स्थानीय पुलिस को इन बाबत संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों ने फोन तक रिसीव नहीं किया। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी चंपानगर के कुछ इलाकों में एक सप्ताह से मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस घटना को अखबार में पहले भी प्रकाशित की जा चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम अबतक बेखबर है। बता दें कि इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 11 है, जो इलाजरत है। अन्य नौ लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें