Mysterious Discovery of Dismembered Body Near Jhajha Railway Tracks जमुई: लगातार दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक के समीप मिला युवक का शव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMysterious Discovery of Dismembered Body Near Jhajha Railway Tracks

जमुई: लगातार दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक के समीप मिला युवक का शव

झाझा के रेलवे ट्रैक के समीप लगातार दूसरे दिन एक युवक का शव पाया गया है। यह शव दादपुर के पास रानीकुरा गांव के निकट मिला। शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था और पुलिस को सिर्फ आधा हिस्सा ही मिला। पहले भी इसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 7 Sep 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: लगातार दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक के समीप मिला युवक का शव

झाझा,निज संवाददाता रेलवे ट्रैकों के समीप लगातार दूसरे दिन भी एक अन्य युवक का शव पाया गया है। यह घटना मेनलाइन के झाझा-किऊल रेलखंड पर दादपुर के करीब रानीकुरा गांव पास की है। मिली जानकारीनुसार करीब 30 वर्षीय उक्त अज्ञात युवक का शव दो हिस्सों में बंट गया था। मामले में हैरानी की बड़ी बात यह कि झाझा स्टेशन के एसएम कार्यालय की सूचना पर जब झाझा थाना के एसआई अजय कु.पांडेय पुलिस बल संग झाझा से करीब पांच किमी की दूरी पर डाउन के रेल किमी सं.371/14-16 स्थित घटनास्थल पर पहुंचे तो,बकौल पुलिस,वहां मृतक के शव का सिर्फ आधा हिस्सा ही बरामद हो पाया।

बताया कि आसपास काफी खोजबीन के बाद भी शव का दूसरा आधा हिस्सा कहीं नजर नहीं आया। ऐसे में घटना को ले कई स्थानीय ग्रामीण कई तरह की आशंकाएं व कयास जताते मिले। ध्यान रहे कि इसके पूर्व शनिवार की शाम जसीडीह-झाझा रेलखंड पर झाझा से करीब दो किमी की दूरी पर सत्तीघाट के करीब से भी झाझा पुलिस को एक करीब तीस वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान भी स्पष्ट हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।