Museum Management and Heritage Conservation Seminar Held in Bhagalpur विरासत को संभालकर रखें, यह बच्चों का इतिहास : डीएम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMuseum Management and Heritage Conservation Seminar Held in Bhagalpur

विरासत को संभालकर रखें, यह बच्चों का इतिहास : डीएम

संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण पर सेमिनार आयोजित संग्रहालय के आधुनिकीकरण को बताया जरूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
विरासत को संभालकर रखें, यह बच्चों का इतिहास : डीएम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में सोमवार को ‘संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय सेमिनार सह व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि विरासत संरक्षण को लेकर भागलपुर संग्रहालय की यह अच्छी पहल है। हम अपने विरासत को म्यूजियम में कैसे संभाल कर रखते हैं? यह जानकारी बच्चों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी इस संबंध में प्रशिक्षित करने की जरूरत है। यदि हम शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षित कर दें तो वे अपने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर देंगे। उन्होंने संग्रहालय अध्यक्ष को सुझाव दिया कि इससे संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम टाउन हॉल में रखा जाए।

सिक्के और कुआं का उदाहरण दिया डीएम ने

डीएम ने कहा कि आज से 15 साल पहले 1 रुपया का बड़ा सिक्का आता था। जो हमारे बच्चों ने नहीं देखा है। उन सभी चीजों को संरक्षित करने की जरूरत है। जो इतिहास बन गया है। हाल के वर्षों में एक हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद हो गया है। अब ऐसे नोट यदि किन्हीं के पास है तो उसे संरक्षित रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में उन चीजों को कुछ सोच कर बनाया होगा। जिसे हमें संरक्षित रखने हैं। हमें अपने वर्तमान के चीजों को भी संरक्षित और दस्तावेजीकरण करनी चाहिए। पूर्व का निर्मित कुआं आज भी सुरक्षित है। हमारे पूर्वजों ने किस तकनीक और किन-किन सामग्रियों का प्रयोग किया था। जिससे आज भी कुआं अपनी पुरानी स्थिति में मौजूद है। उनके निर्माण की तकनीक जानने की आवश्यकता है।

विरासत ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिता कराने का सुझाव

उन्होंने कहा कि संग्रहालय का आधुनिकीकरण जरूरी है। इस अवसर पर हेरिटेज सोसाइटी के महानिदेशक डॉ. अनन्ताशुतोष, संग्रहालाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव, डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. पवन शेखर, डॉ. शिवशंकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। डॉ. अनन्ताशुतोष ने बच्चों में विरासत संबंधी चेतना जागृत करने के लिए विरासत ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिता कराने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के बच्चों को बुलाया गया था। बच्चों ने विभिन्न जगहों से खनन में मिली सदियों पुरानी मूर्तियां देखीं और उसकी खासियत देखी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।