खगड़िया : गंगौर पुलिस ने विवाहिता के शव को खांरो दियारा घाट किनारे से किया बरामद
खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में विवाहिता मनीषा कुमारी का शव बरामद हुआ। उसके मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने कुल्हारी से हमला कर हत्या की। पिता ने बताया कि मनीषा की शादी के बाद से...

खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के खांरो दियारा के घाट के निकट से सोमवार को विवाहिता की शव को पुलिस ने बरामद किया।। मृतका की पहचान लाभगांव पंचायत के रामनगर मठ, गोपीटोल के रहने वाले प्रताप शर्मा के पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के मायके वालों ने बताया कि ससुराल वालों ने उनके चेहरे पर कुल्हारी से हमला कर शव को नदी में फेंक दिया है। मृतका के पिता रविन्द्र तांती ने बताया कि पिछले सप्ताह ही वह अपने नैहर से आई थी और इस बीच उसके पति द्वारा लगातार मारपीट की जा रही थी।
इसी बीच किसी बात को लेकर बढ़े विवाद में उसके चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर व गला दबाकर हत्या कर शव को रविवार को फेंक दिया। उनलोागें ने शव की खोजबीन की, लेकिन जब शव बरामद नहीं हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की। वहीं विवाहिता केडेढ़ वर्षीय बेटी का अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष श्यामदेव पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




