
मधेपुरा: वैभव हत्याकांड में आठ आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
संक्षेप: मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र में निजी कामनी के मुंशी वैभक की हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने दस लोगों को नामजद किया है। दो आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा...
Sun, 24 Aug 2025 06:07 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
मधेपुरा। जिले के चौसा थाना क्षेत्र में गोली मारकर निजी कामनी के मुंशी वैभक के हत्या करने में संलिप्त आठ आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मृतक के भाई ने दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।मुंशी हत्याकांड के दो आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। चौसा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम की गोली मार कर एक निजी कंपनी के मुशी की हत्या की गई थी। हत्याकांड के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर भरी हंगामा किया था। एसपी संदीप सिंह ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




