सुपौल: भास्कर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
चार महीने पहले भास्कर की हत्या का मामला अब खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार, भास्कर के चाचा पप्पू हिमांशु ने जमीन विवाद के चलते अपराधियों को सुपारी देकर हत्या कराई। मुख्य आरोपी और एक अन्य को गिरफ्तार...

जदिया, निज संवाददाता। चार महीने पहले गोली मारकर हुई भास्कर की हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चाचा ने ही एकलौते भतीजे की जमीन विवाद में अपराधियों को सुपारी देकर हत्या कराई थी। हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी चाचा पप्पू हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और घटना के खुलासे के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई थी। मंगलवार को इस घटना में शामिल शूटर मो. रियाज को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की गई तो वारदात की परतें खुलती चली गई। इसके बाद पुलिस ने लाइनर की भूमिका में रहे दूसरे आरोपी मो. बिक्कू उर्फ कमरुज्जमा को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों ने स्वीकारोक्ति बयान में वारदात अंजाम देने की कहानी बताया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक भास्कर के बड़े चाचा स्व. महंत विनोद दास ने अपने हिस्से की जमीन भास्कर आनंद के नाम कर दी थी। इसी का आक्रोश छोटे चाचा पप्पू हिमांशु को जेहन में कुरेद रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि चाचा सूद पर ब्याज लेन-देन भी करता था जिससे उसकी लाइनर मो. बिक्कू से पहले से ही नजदीकी थी। बताया कि मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर निवासी मो. रियाज एवं कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी मो. बिक्कू के बाद इस घटना में शामिल तीन अपराधियों में दो जेल में बंद हैं, जबकि फरार एक और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।