भागलपुर, वरीय संवाददाता
नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी का तबादला हो गया है। वह अरवल की जिलाधिकारी बनायी गई हैं। संभावना है कि वह सोमवार को भागलपुर से रवाना हो जाएंगी। नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी कंपनी की एमडी भी थीं। अगर इनके कार्यकाल पर नजर डालें तो पूरे कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों से दूरी बनी रही। इनके खिलाफ मेयर सहित पार्षदों का धरना प्रदर्शन भी हुआ। नगर आयुक्त को आकर पार्षदों को मनाना पड़ा था। इसके बाद भी लगातार आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा। संवादहीनता इसकी मुख्य वजह रही। मेयर सीमा साहा ने भी कई मौकों नगर आयुक्त पर विकास कार्यों में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया। हालांकि स्मार्ट सिटी योजना में इनके कार्यकाल में ही सैंडिस कंपाउंड में काम शुरू हुआ, लेकिन गति नहीं पकड़ पायी। तबादले के एक दिन पहले टाउन हॉल के जीर्णोद्धार के लिए भी एग्रीमेंट हो गया है। वहीं शहर से कूड़े के निष्पादन में पुरानी स्थिति बनी रही। डंपिंग ग्राउंड का इस्तेमाल शुरू नहीं हो सका। कूड़ा जहां-तहां फेंका जाता रहा। इस वजह से शहरवासियों में नाराजगी भी रही। वहीं जलापूर्ति मामले में एडीबी वाटर प्रोजेक्ट में कुछ खास नहीं हो सका। न तो फेज दो का काम शुरू हो सका न ही फेज -1 का काम पूरा हुआ। शहर में हाउस होल्ड वाटर कनेक्शन लगभग ठप रहा।