Municipal Commissioner Addresses Mayor Regarding Meeting Safety Post December 16 Incident 16/12 की घटना से निगम कर्मियों में भय का माहौल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMunicipal Commissioner Addresses Mayor Regarding Meeting Safety Post December 16 Incident

16/12 की घटना से निगम कर्मियों में भय का माहौल

बार-बार बैठक बुलाने को लेकर नगर आयुक्त ने महापौर को दिया जवाब पूर्व की बैठकों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on
16/12 की घटना से निगम कर्मियों में भय का माहौल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त ने मेयर को लिखे पत्र में कहा कि 16 दिसंबर की घटना के बाद से निगम कर्मियों में काफी आक्रोश एवं भय का माहौल व्याप्त है। ऐसी स्थिति में बैठक के दौरान किसी भी समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नगर आयुक्त ने मेयर द्वारा बार-बार बैठक आहूत करने के लिए मिल रहे पत्र का जवाब दिया है। नगर आयुक्त ने कहा, 16 दिसंबर की घटना के बाद वर्तमान में इस असाधारण स्थिति में कृपया आकस्मिक प्रस्ताव स्पष्ट कर उन्हें उपलब्ध कराएं। जिससे केवल आकस्मिक प्रस्तावों पर ही चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा, पूर्व की बैठकों में लगातार हुई अनुशासनहीनता को लेकर डीएम से विमर्श के बाद आकस्मिक प्रस्ताव निर्धारित होने पर ही बैठक का आयोजन किया जा सकेगा।

केवल पार्षद ही बैठक में आएंगे, पारिवारिक सदस्य नहीं

नगर आयुक्त ने कहा, अब सभी बैठक निगम सभाकक्ष में समय अवधि अनुसार ही होगी। बैठक में केवल पार्षद ही भाग लेंगे। पार्षदों के अलावा कोई भी पारिवारिक सदस्य सभाकक्ष में उपस्थित नहीं रहेंगे। बैठक में अनुपस्थित होने की दशा में पार्षद व्हाट्सएप या फोन कॉल के माध्यम से जुड़ कर प्रस्ताव व सुझाव नहीं दे सकेंगे। पूर्व में जिन मुद्दे या प्रस्तावों पर चर्चा हो चुकी है। उन पर पुनः चर्चा नहीं की जाएगी। जो पार्षद बैठक में पूर्ण समयावधि में उपस्थित रहेंगे। उन्हीं के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। किसी भी पदाधिकारी या कर्मी पर साक्ष्य के अभाव में अभद्र टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।