खगड़िया : अपराध व अपराधी क़ो ख़त्म करे प्रशासन : पप्पू यादव
परबत्ता I एक प्रतिनिधि अपराध व अपराधी क़ो प्रशासन ख़त्म करे, तभी समाज में

परबत्ता I एक प्रतिनिधि अपराध व अपराधी क़ो प्रशासन ख़त्म करे, तभी समाज में शांति अमन व चैन संभव है I यह बाते सोमवार क़ो परबत्ता प्रखंड के जानकीचक गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कही कही I उन्होंने एसपी से कहा परबत्ता प्रखंड के श्रीरामपुर ठूठी गांव का आतंकी गुड्डू सिंह का आतंक मचा हुआ है I कई निर्दोष लोगों का हत्या कर चुका है I पुलिस पकड़कर भेज देती है और पांच से छह माह में जेल से निकलकर फिर निर्दोष लोगों की हत्या कर देताहै I जब तक आतंक व आतंकी का खात्मा नहीं होता तब तक आम लोग चैन से नहीं जी सकेगा I इधर पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने उन्हें बताया कि उसके पिता बाबूलाल यादव का सिर्फ और सिर्फ इतना ही कसूर था कि वे ट्रैक्टर पर दियारा से मक्का लोड कर श्रीरामपुर ठूठी निवासी विजय सिंह क़ो उसकी फसल मना करने के बाद भी पहुंचा दिया I दूसरे दिन ही आतंकी ने अपने साथियो से मिलकर उसके पिता क़ो गोलियों से छलनी कर दिया I मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई I पीड़ित परिवार लगातार सांसद से परिवार व सिराजपुर दियारा में बासा पर मवेशी लेकर रह रहे लोगों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे I उल्लेखनीय है कि गत 16 मई की रात परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा स्थित बासा पर अपराधियों ने जानकीचक गांव निवासी किसान बाबूलाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी I पप्पू यादव के साथ मौक़े पर राजद नेता सह नगर पंचायत परबत्ता चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह आदि मौजूद थे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।