चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारा टक्कर, मायागंज रेफर
नारायणपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के एनएच सड़क पर एक पेट्रोल पंप के पास सोमवार की

प्रखंड के एनएच सड़क पर एक पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम पसराहा की ओर से आ रहे बाइक सवार को चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस पीएसआई आकांक्षा सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल को नारायणपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया। जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया। डॉक्टर ने बताया कि बाइक सवार कोहवारा थाना पोठिया जिला कटिहार के दिवाकर कुमार सिंह हैं, जो अकेले खगड़िया से घर जा रहे थे उनका पैर टूट गया। परिजन को सूचना दी गई है। चारपहिया वाहन ठोकर मारने के बाद फरार हो गया। उधर, प्रखंड के रायपुर गांव में रेलवे कोर्ट खगड़िया के आदेश पर फिरोज अली के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई भवानीपुर पुलिस ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।