पति और बच्चे को छोड़ प्रेमी संग महिला फरार
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड से दो बच्चों की मां

नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड से दो बच्चों की मां अपने पति को सोए अवस्था में छोड़कर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। महिला के पति ने गांव के ही एक लड़के के साथ अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग चलने की बात कही। पति ने कहा कि 26 दिसंबर की देर रात बीपीएससी का रिजल्ट आया। जिसमें मैं पास कर गया। इसके बाद खुश होकर अपने रिश्तेदारों को मैं और मेरी पत्नी ने जानकारी दिया। रात में सोए, लेकिन देर रात बच्चे उठकर देखे तो उसने बिस्तर पर बच्चे की मां नहीं थी। बच्चे रोने लगे। बच्चों ने कहा कि पापा मम्मी नहीं है। काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला। मुझे शक है कि गांव का ही युवक शादी के नीयत से उसे भगा ले गया है। इस मामले में अन्य युवक की संलिप्तता बताते हुए थाने से लिखित शिकायत की है। थाना द्वारा बताया गया कि कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।