ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनवगछिया का मोस्ट वांटेड छोटू यादव गिरफ्तार

नवगछिया का मोस्ट वांटेड छोटू यादव गिरफ्तार

भागलपुर, वरीय संवाददाता।

नवगछिया का मोस्ट वांटेड छोटू यादव गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 21 Apr 2020 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ टीम ने नवगछिया दियारा से हथियार एवं तीन साथियों के साथ दबोचा

भागलपुर, वरीय संवाददाता।

पटना से पहुंची एसटीएफ टीम ने नवगछिया पुलिस जिला के मोस्टवाटेड अपराधी पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथियों और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।

गोपालपुर थाने के लतरा गांव के छोटू यादव नवगछिया में करीब दर्जनभर हत्याकांड का आरोपी है। जिला परिषद सदस्य गौरव राय के भाई सोनू राय और गांव के प्रतिद्वंदी की हत्या मामले में वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बिहार एसटीएफ के आईजी श्री सुशीलमान सिंह खोपड़े ने बताया कि छोटू यादव के नवगछिया दियारा में छिपे होने की सूचना पर एसटीएफ टीम को नवगछिया भेजा गया था। मंगलवार तड़के उसको दियारा से धर दबोचा गया। उसके साथ तीन अपराधी मित्र भी पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके ठिकाने से देसी कार्रवाईन, तीन छोटे हथियार और गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार छोटू यादव समेत उसके साथियों को नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके पहले भी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के बाद एसटीएफ ने छोटू यादव नाथनगर से गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम चारों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें