ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर50 से अधिक डाकिया 15 अगस्त को पहुंचायेंगे राखी

50 से अधिक डाकिया 15 अगस्त को पहुंचायेंगे राखी

रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को भी डाक विभाग शहर में राखी की डिलेवरी करेगा। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, नाथनगर, बरारी आदि क्षेत्रों में 50 से अधिक...

50 से अधिक डाकिया 15 अगस्त को पहुंचायेंगे राखी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 14 Aug 2019 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को भी डाक विभाग शहर में राखी की डिलेवरी करेगा। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, नाथनगर, बरारी आदि क्षेत्रों में 50 से अधिक डाकिया को राखी पहुंचाने की जम्मिेदारी सौंपी गयी है। डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरएमएम व डाक विभाग से जो भी राखियां प्राप्त होगी उसको हर हाल में समय पर पहुंचाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भाई बहन का प्यार का यह त्योहार है। इसलिए राखी का इंतजार हर भाई को रहता है। रक्षाबंधन होने के कारण डाक विभाग स्वतंत्रता दिवस के दिन भी खुला रहेगा। इधर प्रधान डाकघर के डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि यहां 24 डाकिया राखी पहुंचाने का काम करेंगे। गुरुवार को दो लोगों के पिन कोड में गड़बड़ी थी लेकिन मोबाइल नंबर होने से उन्हें राखी की डिलेवरी कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें