ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरड्राइविंग टेस्ट में 150 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए

ड्राइविंग टेस्ट में 150 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए

मंगलवार को ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन हुआ। परिवहन विभाग द्वारा तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड परिसर में टेस्ट का आयोजन किया गया। डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि टेस्ट में 150 से अधिक...

ड्राइविंग टेस्ट में 150 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 01 Sep 2020 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन हुआ। परिवहन विभाग द्वारा तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड परिसर में टेस्ट का आयोजन किया गया। डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि टेस्ट में 150 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। उनमें आधे से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए। गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन होता है। लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद परमानेंट लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट पास करना जरूरी होता है। उसी के लिए टेस्ट का आयोजन किया जाता है। परिवहन विभाग के कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है। उसमें रोजाना लगभग 70 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें