ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर12 जून तक भागलपुर पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

12 जून तक भागलपुर पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को दस्तक दे दी है। 12 जून तक भागलपुर में भी मानसून की झमाझम बारिश होनी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून काफी मजबूती से आ रहा...

12 जून तक भागलपुर पहुंचेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश
Center,BhagalpurTue, 30 May 2017 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को दस्तक दे दी है। 12 जून तक भागलपुर में भी मानसून की झमाझम बारिश होनी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून काफी मजबूती से आ रहा है। इस बार तेज हवा और बड़ी बूंदों के साथ मानसून की बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिक बिरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रि मानसून की बारिश जून के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। दो और तीन जून को तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब तक बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर नहीं पड़ा है। इसलिए भागलपुर सहित कोसी और सीमांचल के इलाके में भी बुधवार को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को बादलों की लुकाछिपी के बीच शहर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री के करीब रहा। वहीं दो एमएम की बारिश भी आसपास के इलाके में हुई है। लोगों को कभी गर्मी तो कभी पूर्वी हवा की वजह से राहत भी मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के करीब रहने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें