बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की मनी जयंती
भागलपुर। वरीय संवाददाता

भागलपुर। वरीय संवाददाता
सामाजिक संस्था स्वाभिमान ने गुरुवार को मंदरोजा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 164 वीं व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 114 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर इंजीनियर अभिषेक कुमार राय ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक थे तो चंद्रशेखर आजाद अमर बलिदानी क्रांति दूत थे। साहित्यकार रंजन कुमार राय ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक हो या चंद्रशेखर आजाद भारत माता के इन बलिदानी बेटों ने एक ही सपना देखा था भारत की आजादी। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक स्वराज्य के प्रणेता थे। स्वराज्य स्वतंत्रता स्वदेशी स्वभाषा और स्वधर्म के विचारों से वे अनुप्राणित थे। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने आजाद भारत का सपना देखा था। वह सपना था भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त भारत। इस मौके पर डॉ. संतोष ठाकुर,मुरलीधर वियोगी, अजय शंकर प्रसाद, प्रेम कुमार सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
