11वीं व 12वीं के बच्चों के मॉक टेस्ट की तिथि बदली
भागलपुर में 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आईआईटी और नीट के मॉक टेस्ट की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले आईआईटी जेईई का टेस्ट 27-28 नवंबर और नीट का 29-30 नवंबर को होना था, लेकिन 11वीं की परीक्षा के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 28 Nov 2024 12:14 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता ई-लाइब्रेरी के माध्यम से जिले के 11वीं और 12वीं के बच्चों का आईआईटी और नीट का होने वाले मॉक टेस्ट की तिथि में बदलाव हुआ है। डीपीओ (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि पहले आईआईटी जेईई का टेस्ट 27 और 28 नवंबर और नीट का टेस्ट 29 और 30 नवंबर को होना था। लेकिन 11वीं की परीक्षा के कारण इसकी तिथि में बदलाव किया गया है। अब नीट का टेस्ट अपनी तय तिथि पर 29 और 30 नवंबर को जबकि आईआईटी-जेईई मॉक टेस्ट दो और तीन दिसंबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।