खगड़िया: मोबाइल दुकान में चोरी, दिया थाना में आवेदन
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान से चोरी की घटना हुई है। दुकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। रविवार सुबह दुकान खोलने पर गेट का ताला टूटा...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर मच्छरहट्टा के पास में एक मोबाइल दुकान से नकदी समेत दर्जनों मोबाइल चोरी मामला प्रकाश में आया है। दुकान के मालिक स्व. शिवनारायण ठाकुर के पुत्र राजेश कुमार ने रविवार को थाना में आवेदन देकर बताया कि वह शनिवार की रात्रि में मोबाइल दुकान बंद घर चले गये। रविवार की सुबह वह अपनी मोबाइल दुकान खोलने आया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखे लगभग 30 रीपेयर के लिए रखा एवं 10 की पैड वाला नया मोबाइल के अलावा नकद 52 हजार दो सौ रुपया गायब था।
चोरी की घटना को लेकर पसराहा थाना में आवेदन दिया गया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया चोरी की घटना को लेकर आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




