मनरेगा : वन विभाग व दीदी की पौधशाला से ही लेना है पौधा
भागलपुर। मनरेगा योजना के तहत जिले में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर सभी...

भागलपुर। मनरेगा योजना के तहत जिले में होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर सभी परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। डीपीओ संजीव कुमार ने सभी पीओ को कहा है कि वे वन विभाग के पौधशाला और दीदी की पौधशाला से ही पौधे को उठाएं। बरसात गिरने के बाद गांवों में मनरेगा से सबसे पहला और बड़ा काम पौधरोपण का होगा। इसके बाद गैबियन लगाकर पौधों को बचाने की जिम्मेदारी भी पीओ की ही होगी। बता दें कि, इस बरसात में भागलपुर में पांच लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक लाख पौधे सिर्फ वन विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा तीन दीदी की पौधशाला से एकत्र कराना होगा। डीपीओ ने सभी 16 प्रखंडों के लिए चार्ट बनाया है। जहां से संबंधित प्रखंडों के लिए पौधे मिलेंगे।
