ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबस हादसे में लापता महिला यात्री श्रद्धालु की हुई मौत

बस हादसे में लापता महिला यात्री श्रद्धालु की हुई मौत

अमरनाथ यात्रा पर जानेवाले श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिर जाने से सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की लापता महिला श्रद्धालु छाया देवी की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि महिला श्रद्धालु के परिजनों ने...

बस हादसे में लापता महिला यात्री श्रद्धालु की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 17 Jul 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरनाथ यात्रा पर जानेवाले श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिर जाने से सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की लापता महिला श्रद्धालु छाया देवी की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि महिला श्रद्धालु के परिजनों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर पहुंचने के बाद की है। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी छाया देवी के पति विजय कुमार चौरसिया और पुत्र अंशु चौरसिया का इलाज अस्पताल व शिविर में चल रहा है। समाचार प्रेषण तक छाया देवी का शव सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित आवास पर नहीं पहुंचा था। विजय कुमार चौरसिया के भतीजे संजय मोदी जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। जबकि उनके बड़े पुत्र राहुल चौरसिया और एक अन्य भतीजा संतोष मोदी सोमवार की रात जम्मू कश्मीर पहुंचने वाले हैं। सोमवार को जख्मी अंशु उर्फ रजत चौरसिया ने फोन पर बताया कि मां का शव जम्मू मेडिकल कॉलेज में मिला। मेडिकल कॉलेज में शव को अलग-थलग रखा गया था। काफी हंगामा करने के बाद शव को देखने दिया गया। उसके बाद अपनी मां की पहचान की। इधर, छाया देवी की मौत की खबर सुनकर बड़े पुत्र राहुल चौरसिया का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के बीच कोहराम मचा है। उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर के मुख्य बाजार निवासी किराना व्यवसायी विजय चौरसिया पत्नी छाया देवी और छोटे पुत्र अंशु चौरसिया के साथ 13 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे। खगड़िया स्टेशन से उन्होंने अमरनाथ एक्सपे्रस ट्रेन पकड़ी थी। अमरनाथ यात्रा के दौरान बस के खाई में गिर जाने से विजय चौरसिया एवं उनके पुत्र अंशु बुरी तरह से जख्मी हो गए। छाया देवी घटना के बाद से लापता थीं। उनकी लाश रविवार की देर रात बरामद हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें