सहरसा : बेटे के गायब होने की रिपोर्ट
सहरसा में खगड़िया जिला निवासी मो हारुन ने अपने 16 वर्षीय बेटे के गायब होने की शिकायत की है। उनका बेटा 26 दिसंबर को उनसे मिलने आया था और सुबह 7:30 बजे स्टेशन जाने के लिए निकला, लेकिन अब तक घर नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 05:19 PM
सहरसा । एक संवाददाता सहरसा में रहकर ग्रील बनाने वाले खगड़िया जिला निवासी मो हारुन ने बेटे के गायब होने की शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र 16 वर्षीय नौवी कक्षा का छात्र है। मुझसे मिलने सहरसा आता-जाता रहता था।26 दिसंबर को वह मुझसे मिलने आया। मिलने के बाद उसे 5 सौ रूपया और घरेलू सामान आदि खरीदकर दिया। वह सुबह 7:30 बजे स्टेशन जाने के लिए निकला लेकिन वह अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।