खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू
खगड़िया रेलवे जंक्शन पर एक नाबालिग बच्चा संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो पता चला कि वह भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव का रहने वाला है और बिना बताये घर से भाग आया है।...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम साथ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर पासवान, आरक्षी सज्जन कुमार खगड़िया स्टेशन पर गश्त व निगरानी के दौरान रविवार को एक नाबालिग बच्चा का खगड़िया रेलवे जंक्शन पर अकेले संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रेस्क्यू किया। शक होने पर रोककर पूछ-ताछ करने पर वह अपना घर भागलपुर जिले के भवानीपुर थानांतर्गत नारायणपुर गांव बताया। उक्त बच्चा से अकेले स्टेशन पर आने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बताया कि बिना माता-पिता को बिना बताये घर से भाग कर खगड़िया चला आया है। तत्पश्चात उक्त बरामद बच्चे को सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया। जहां से बाल संरक्षण गृह में रखने के लिए सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।